शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

September 12, 2014 at 07:37PM

पेज के एडमिन श्री हिमांशु वोरा जी एक जगह इंटरव्यू देने के लिए गए। Interviewer- आपकी योग्यताएं(Qualifications) क्या हैं? Himanshu- जी मैं दो साल से छोटा मुंह और बड़ी बात नाम के पेज का एडमिन हूँ। Interviewer- हे!!! :-o भाई मुझे भी पेज का एडमिन बना दो। Himanshu- आपकी योग्यताएं क्या हैं? :-) ;-) :-p #Adopted

सोमवार, 1 सितंबर 2014

September 01, 2014 at 12:25PM



हमारे देश में अनेको क्रांतियाँ हुई हैं। जैसे हरित क्रांति, कम्प्यूटर क्रांति, और सबसे महत्वपूर्ण देश की स्वतंत्रता क्रांति...इनके अलावा वर्तमान में फेसबुक पर आजकल विविध सामजिक मुद्दों पर भी क्रांतियाँ होती रहती हैं। इन सब क्रांतियों का एक महान उद्देश्य रहा हैं। लेकिन आजकल एक अनोखी क्रांति हो रखी हैं 'सुर्यवन्शम क्रांति'। इस क्रांति के अंतर्गत कुछ कमजोर दिल वाले फसबुकिये जो एक निजी चैनल द्वारा बार बार इस नाम की फिल्म दिखाए जाने से भारी मात्रा में आहत हैं, अपनी प्रोफाइल पिक्चर से लेकर नाम तक सूर्यवंशी करने पर तुले हैं। इस पेज के एक आचार्य भी इस क्रांति की चपेट में हैं। उनसे इनबॉक्स में हुई 'तीखी बात' से ज्ञात हुआ की इनका उद्देश्य इस क्रांति को राष्ट्रीय और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना हैं। "हमारी संख्या हजार से ऊपर होने पर हम एक पार्टी बनायेंगे जो अगले चुनावो में हिस्सा लेगी। हमारा एजेंडा होगा कि एक नया चैनल शुरू हो जिसपर पुरे दिन यह फिल्म दिखाई जाए। जिससे किसी एक चैनल को इस दायित्व से मुक्ति मिले। " सुर्यवन्शम वोरा ने बताया। "आगे हम चाहेंगे की देश का नाम भारत से बदल कर 'सुर्यवन्शम' किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति अपना उपनाम हटा कर सुर्यवन्शम लगाये जिससे देश में सच्ची एकता आये। इसके अलावा हम देश में सुर्यवन्शम हॉस्पिटल, सुर्यवन्शम महाविद्यालय और सुर्यवन्शम ग्रामीण केंद्र खोलेंगे। इसके अलावा देश में सुर्यवन्शम ग्राम सड़क योजना भी शुरू की जायेगी। इस प्रकार देश में प्रत्येक वस्तु सुर्यवन्शम की जायेगी और....." और फिर मैंने लोगआउट कर दिया।