शनिवार, 5 जुलाई 2014

राजनीति में सभ्य लोग

हमारी संसद बीती १३ मई को ६२ साल
की हो गई और १६ वीं लोकसभा में नई
सरकार है। देश की राजनीति में अच्छे,
ईमानदार, चरित्रवान, कर्मठ और जुझारू
लोगों के आए बिना देश का भला सम्भव
नहीं, सोचता हूँ राजनीति की कड़ाही में
ताल ठोकते हुये उतर ही जाऊँ। खुशी है
राजनीति में शामिल हो चुके
लोगों की स्वार्थपरता अब ऐसे मुकाम पर
पहुँच गयी है कि सभ्य लोग
भी राजनीति में दोबारा शामिल होने के
बारे में कभी-कभी सोचने लगे हैं। आज अगर
लोकतंत्र लड़खड़ाता दिख रहा है
तो यकीं मानिये सिस्टम नहीं हम असफल
हुए हैं।
जागो रे जिन जागणा जब जागण
की बार ..,
फिर क्या जागे नानका जब सोवे पाँव
पसार .. !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें