शनिवार, 9 अगस्त 2014

ईश्वर से जुड़े कुछ प्रश्न?

प्रश्न अच्छा है यकीन है ईश्वर मे तो प्रमाण दिजिऐ ? अब प्रश्न नम्बर दो ईश्वर नही हैँ उसका प्रमाण आप दिजिऐ ? प्रश्न 3 ईश्वर की आवश्यकता क्यू है ? प्रश्न 4 ईश्वर की आवश्यकता क्यू नहीँ हैँ ? प्रश्न 5 क्या ईश्वर बुरा है ? तो फिर इतने व्यक्ति क्यू बेवजह मरते हैँ । प्रश्न 5 क्या ईश्वर अच्छा है ? तो क्यू इतने लोग मौत के करीब जाकर लौट आते है । वैसे प्रश्नो की सख्याँ तो कभी खत्म होने वालि नहीँ और इन पर विचार करे आप और मेँ और इनका रहस्य जाने इसके लिऐ हम काबिल नही. तो बेवजह आप और हम नास्तिकता या आस्तिकता की फटी चादर ओढे अपने को विवादित विषयो का हिस्सा बनाने की जगह अगर आप और मैँ मतलब की अगर हम सब सिर्फ मात्र मानव बनकर जीवन जीये ओर सिर्फ मानव बनकर अपनी मानवता निभा दे उतना शायद काफी होगा. बाकी अगर आप दिवार से सर फोडने के इच्छुक है और इतना समय रखते है तो रास्ते खुले है ! फिर आप भी जानते है की रोज हजारो नास्तिक पैदा होते है और हजारो आस्तिक भी किसी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे, चर्च मे खडे बैठे या दंडवत पाये जाते है सघर्ष किजिऐ अगर परिणाम पता हो तो पर सागर को तैरकर पार कर पाना अंसभव और आप दोनो तो अलग अलग छोर पर खडे होकर अपने को सागर का मालिक घोषित करने पर तुले है । बाकी सब ठिक है । राहुल अब भी सुबह स्कूल जाता है राजु अब भी रोज सवेरे कचरे मे से पाँलीथिन खोजता है । तो चलने दिजिऐ दोनो का जीवन आपकी नास्तिकता या आस्तिकता इनके जीवन मे कोई उलटफेर करने वाली नहीँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें