गुरुवार, 14 अगस्त 2014

आजादी के मायने

आजादि बडा अजीब शब्द है! आजाद देश के वासी होने के बावजूद गुलामी तो हमारी नसो मे खून से ज्यादा भरी पडी है ! क्या मायने इस आजादी के ? आप आजाद है ! साल मे दो बार फेसबुक पर तिरगेँ का फोटो लगा लिया , फिर देशभक्ति कि एक आधी लाईने लिख दि. और आखिर मे जाकर दो चार फोटो शहीदो की लाईक करके आपने अपनी आजादि का सबूत दिया पर वास्तविकता मे आप मैँ हम सब आखिर रहे तो गुलाम. कभी भाषावाद के कभी धर्म के कभी जात के कभी दलगत राजनीति के कभी अपने लालच के और फिर भी अगर आजादी के सदुपयोग की बात की जाये तो हम अव्वल है । अरे भाई मनचाहा जहा पेशाब कर दिये,मनचाहा जहा थूक दिये इच्छा की सिगरेट पीने की तो ली एक जलाकर फूकने लगे अरे इतने आजाद है हम की कानून से डरना तो अलग कानून हमसे डरे. छात्रो को बस मे रियायत ना मिले तो बस मे आग लगा दि. कालेज मे नाकाबिल होने की वजह से एडमिशन ना मिले तो कालेज बंद आरक्षण ना मिले तो सडके बंद ट्रेन बंद मुद्दे पर सहमत ना हो तो संसद बंद अगर सब कुछ ठिक रहा तो दो चार बम धमाके होकर बता देँगेँ हमारी आजादि का मतलब हेलमेट ना पहनने की आजादी, गाडि मानक गति से तेज चलाने की आजादी लडकिया छेडने की आजादी लोगो को पिटने की आजादी दहेज मे गाडी ना मिले तो पत्नी को जलाने की आजादी. 5 साल से लेकर 20 साल तक की लडकी के साथ बलात्कार की आजादी ! अपने प्रेम को ठुकराने पर तेजाब फेकने की आजादी! अब भैया इतनी आजादि जिस देश मे हो उसके देशवासी अगर एक दिन आजादि दिवस पर खुशिया मना लिये तो मुझ जैसे गुलाम आदमी को बोलने का क्या हक अबे गधे थे जो मर गये 23, 24 साल की उम्र और बोल गये की इस आजादि की किमत समझना और मे साला इंटेलेक्चुएल फूल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें